Gold Silver

… तो एक माह में बीकानेर में खत्म हो जाएगा कोरोना का कहर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए राजस्थान सरकार 2 अक्टूबर से जन आंदोलन शुरु करेगी। इस जन आंदोलन में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा। मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मंडल से जुड़े सभी व्यापारिक व औद्योगिक संगठन सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा मंडल द्वारा बीकानेर में नो मास्क – नो एंट्री के श्लोगन लिखे स्टीकर छपवाकर घर-घर वितरण किया जाएगा। राठौड़ व झूमरसा ने कहा कि मंडल द्वारा जागरुकता फैलाने का कार्य बीकानेर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेरवासी यदि लगातार एक महीने तक मास्क का उपयोग कर लेंगे तो निश्चित ही इस कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकेेंगे। इस महामारी से बचाव करना ही इसका बेहतर उपचार है।

Join Whatsapp 26