
बीकानेर : शिक्षक को लगा राजनीति का चस्का, वीडियो आया सामने, जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंची शिकायत





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायतीराज चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का एक सरकारी शिक्षक द्वारा जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी गई है। जिसमें शिक्षक पर चुनावी आचार संहिता में एक पक्ष का प्रचार प्रसार करने का आरोप लगाया गया है। उसके द्वारा राजकीय कर्मचारी होने के नाते चुनावी कार्य को प्रभावित किया जा रहा है। यह मामला गजनेर थाना क्षेत्र में स्थित नाईयों के गांव का है।
जैती देवी पत्नी मघाराम ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि राजेन्द्र कुमार मेघवाल स्कूल व्याख्याता जो राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चाण्डासर में कार्यरत है। राजेन्द्र पंचायतीराज चुनाव के द्वितीय चरण में ३ अक्टूबर को पंचायत समिति कोलायत के ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती में राजकीय कर्मचारी होने के बावजूद राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले रहा है। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र का ग्राम पंचायत नाईयों की बस्ती में ना तो मतदाता सूची में नाम हैं, ना ही कोई चुनावी ड्यूटी है। लोकसेवक होने के नाते राजेन्द्र आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले शिक्षक राजेन्द्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
https://www.facebook.com/anil.inkhiya.5/videos/1409082249482261/?flite=scwspnss&extid=KlffcJFBWGes3SXe

