
नोखा-श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना ब्लास्ट





खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना की रफ्तार के बीच जहां शहर में कोरोना की मार पड़ रही है। वहीं अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना जमकर फैल रहा है। मंगलवार को आई लिस्ट में नोखा व कोलायत क्षेत्र में कोरोना ने प्रहार किया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार उदेशिया,132 केवी जीएसएस शेखसर,श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं 30 के कालूबास,वार्ड 28 कालूबास से दस,वार्ड 6 मोमासर से दो,वार्ड 23 आडसर बास,कोलायत,नोखा के वार्ड 18 से दो,वार्ड 15 से दस,वार्ड 13 से तीन,वार्ड 24,वार्ड 8,वार्ड 12 जैन चौक,वार्ड 30,वार्ड 24,वार्ड नं 6,वार्ड 7 से चार,वार्ड 1 तथा वार्ड 33,कक्कू,वार्ड 30 तथा बीकानेर की नारी निकेतन,जेएनवीसी के मरीज शामिल है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |