बीकानेर- पहली पत्नी छोड़ रचाई दूसरी शादी, पति समेत 8 नामजद

बीकानेर- पहली पत्नी छोड़ रचाई दूसरी शादी, पति समेत 8 नामजद

– नोखा थाने में मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पहली पत्नी को घर से बाहर निकालकर दूसरी पत्नी से शादी रचाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। इस संबंध में पहली पत्नी नोखा थाने पहुंचकर आरोपी पति समेत 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सरिता पुत्री फेफाराम पत्नी पप्पुलाल भार्गव निवासी कानपुरा बस्ती का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुरल वालों ने गत दिनों उसे मारपीट कर ससुराल से भगा दिया। इसके बाद पीडि़ता के पति ने परिजनों की सहमति से दूसरी शादी रचा लिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने पप्पुलाल, किलाराम, धापू, भंवरलाल, मंजू,दुर्गा, दुर्गा, मदनलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26