
बीकानेर में भगवान को भी नहीं बख्शा !





– नोखा थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चोर भगवान के घ को भी अब निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपात्र में रखी हजारें की नकदी पर हथ साफ कर दिया। इस संबंध में नामजद आरोपी के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले की जंच सउनि बजरंगलाल के सौंपी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नोखा स्थित कुम्हारों के चौक के पास शनी मंदिर में पुखराज पुत्र ईश्वररम लाखरा नामक व्यक्ति ने रात्रि के समय मंदिर में घुसा और मंदिर के दान पात्र की पेटी तोड़ कर 40 हजार रुपये चोरी कर ले गया।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने नामजद आरोपी पुखराज के खिलाफ धारा 457, 380 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |