
बीकानेर- मंगलवार को इन इलाकों में रहेगी चार घण्टे बिजली कटौती







खुलासा न्यूज, बीकानेर । विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख – रखाव हेतु कल मंगलवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बाधित रहेगी । जिसमे भीनासर पैट्रोल पम्प के पीछे , रांका भवन , रामदेव कॉलोनी , विनायक नगर , कस्तूरी नगर , एजी एरिया आदि प्रभावित रहेगा।

