Gold Silver

बीकानेर से खबर – दबंग बनने की चाह रखने वाले युवक को दबोचा

खुलसा न्यूज, बीकानेर । डीएसटी की आमसूचना व सहयोग से जसरासर पुलिस द्वारा अवैध रिवॉल्वर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वरसिंह के निर्देशन में टीम ने कार्यवाही करते हुए मूलाराम पुत्र ओंकार राम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी थावरिया पुलिस थाना जसरासर के कब्जे से अवैध रिवॉल्वर को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रिवाल्वर किससे खरीदा गया इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

Join Whatsapp 26