खाजूवाला-छत्तरगढ़ में कोरोना प्रहार,एक ओर मौत

खाजूवाला-छत्तरगढ़ में कोरोना प्रहार,एक ओर मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज आई लिस्ट में पीबीएम अधीक्षक डॉ मो सलीम सहित खाजूवाला व छत्तरगढ़ के मरीज भी शामिल है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार छतरगढ़,खाजूवाला के 17 केजेडी,18 केजेडी,35 केवाईडी,37 केवाईडी,29 केवाईडी,जेएनवीसी से पांच,शास्त्रीनगर,तुलसी सर्किल,पारीक चौक,अम्बेडकर कॉलोनी,समता नगर से दो,अस्पताल परिसर से दो,गंगाशहर,व्यापारियों का मोहल्ला,रानीबाजार,आदर्श कॉलोनी,जस्सूसर गेट,एम पी कॉलोनी से तीन,गोगागेट,करणीनगर,हनुमान हत्था,एमडीवी,कोटगेट ,रानीबाजार ,कुचीलपुरा,चौखूंटी,फडबाजार,जयपुर रोड,प्रकाशचित्र के पीछे,नाल,जेलवेल,डूपलेक्स कॉलोनी,बंगला नगर,आचार्य चौक से तीन,बीछवाल,करणी नगर से दो,रथखाना व एक अन्य शामिल है।
एक ओर कोरोना की मौत
उधर एक ओर कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। तिलक नगर निवासी 62 वर्षीय राजिन्दर कौर रविवार को भर्ती करवाया गया था। जिनकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई।अब कोरोना से 139 जनों ने दम तोड़ दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |