[t4b-ticker]

#पंचायतराज चुनाव : गांव की बेटी को चुना निर्विरोध सरपंच

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर पंचायत समिति की सोढवाली ग्राम पंचायत के नागरिकों ने ग्राम पंचायत के सभी 7 वार्डपंच और सरपंच को निर्विरोध चुना है । खास बात यह है कि सरपंच पद अनारक्षित यानी सामान्य होने के बावजूद गांव की बेटी होलीकंवर को निर्विरोध सरपंच चुन लिया । भाजपा नेता तथा विचारक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह पंचायत सोढवाली और हापासर गांवों की संयुक्त पंचायत है जहां बहुतायत में जाट, राजपूत , ब्राह्मण , ओबीसी और एससी की जातियां है ।

Join Whatsapp