
बीकानेर : एटीएम के आगे पीछे से नंबर बताना पड़ा महंगा, लाखों रूपए पार, केस दर्ज





– सदर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आधार कार्ड व एटीएम के आगे पीछे से नंबर बताना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। फोन करके नंबर पूछने वाले ने थोड़े समय बाद ही उसके खाते से लाखों रुपए निकलवा लिए। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। एम.एस.कॉलेज स्थित अमरसिंहपुरा के पास रहने वाले विनय पुत्र विश्वनाथ राजपुत उम्र 52 साल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बैंक खाते से एक लाख 75 हजार रूपए पार हो गए। परिवादी ने बताया कि बिजली के पेटीएम से बिजली बिल भरने का प्रयास किया तो भरा नहीं गया ।
इसके बाद उनके पास आधार कार्ड व एटीएम के आगे पीछे से नंबर बताए और ओटीपी बताने के बाद उनके खाते से लाखों रूपए पार होगए। इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

