खुलासा पड़ताल: पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर बंटोरी जाएगी अवैध शराब, एसपी बोले- पुलिस को किया अलर्ट

खुलासा पड़ताल: पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर बंटोरी जाएगी अवैध शराब, एसपी बोले- पुलिस को किया अलर्ट

कुशाल सिंह मेड़तिया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही जिले में मादक पदार्थाे की तस्करी बढ़ गई है, लेकिन मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के लिए जिम्मेदार आबकारी विभाग गहरी निद्रा में सो रहा है। और यहां अब सरपंच-पंच के संभावित उम्मीदवार व समर्थक प्रचार-प्रसार में जुट गए है। चुनाव जितने के लिए वोटरों को लुभावने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जा रहे है।

अंदेशा है कि चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वोटरों को शराब, अफीम व डोडा पोस्त परोसने में कामयाब होंगे। हालांकि पुलिस का दावा है कि तस्करी रोकने के लिए स्पेशल अभियान की शुरूआत की गई है।पंचायतराज चुनाव में अफीम व डोडा पोस्त की खपत को देखते हुए तस्करों ने अपने नेटवर्क तेज कर दिए है। तस्करों को बड़ी रकम कमाने के लिए कच्चे रास्तों से रात के अंधेरे में मादक पदार्थाे की खेप को गांवों तक पहुंचाया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए जाता है, तो शुरूआत में ही अफीम या डोडा पोस्त से मनुहार की जाती है। उम्मीदवार जितना अधिक खर्च करेगा, उसके यहां उतनी ज्यादा भीड़ एकत्रित होगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वेटरों को लुभावने के लिए शराब भी बड़े स्तर पर बंटोरी जाएगी।
पुलिस व आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते अवैध शराब बिक्री के मामले बढ़ रहे है। आबकारी विभाग अवैध शराब की तस्करी व बिक्री रोकने के लिए महज कागजों में इक्की-दुक्की कार्रवाई कर इतिश्रि कर लेते है। पंचायत चुनाव में मादक पदार्थ पहुंचने का अंदेशा है। इसके लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है।

स्पेशल अभियान चला रहे है
पंचायत चुनाव में मादक पदार्थ पहुंचने का अंदेशा है। इसके लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जा रही है। मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया है।
. प्रहलाद सिंह कृष्णिया , पुलिस अधीक्षक, बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |