
घर के आगे से मोटरसाइकिल चोरी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में वाहन चोर फिर सक्रिय हो गये है। आये दिन शहर से वाहन चोरी हो रहे है। नयाशहर थाना में रहने वाले मोहन कुमार आचार्य ए-150 अन्त्योदय नगर आरईएस स्कूल ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि मैने मेरी मोटरसाइकि ल एचएफ डिलक्स घर के आगे खड़ी थी लेकिन सुबह उठकर देखी तो मोटरसाइकि ल घर के सामने नहीं मिली।


