Gold Silver

2000 अवैध नशीले कैप्सूल सहित आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में अवैध रूप से नशीली पदार्थ बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक जने को गिरफ्तार किया। डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों पर्वत सिंह सउनि,धारा सिंह कानि,बिटटु कुमार कानि व दिलीप सिंह कानि (साईबर सैल) की आसुचना व सहयोग से थाना गंगाशहर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए सारड़ा प्याउ के पास नोखा रोड़ भीनासर में हनुमान पुत्र किशन लाल जाति कुम्हार उम्र 22 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला भीनासर से 2000 अवैध नशीले कैप्सूल को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध नशीली गोलिया कहा से लायी गई इस के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही हैं।

Join Whatsapp 26