
बिजली उपभोक्ताओं को गहलोत सरकार की बड़ी राहत



कोरोना काल के लंबित बिजली बिल पर नहीं लगेगी पैनल्टी,प्रमुख सचिव,ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने तीनों डिस्कॉम को जारी किए निर्देश…
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कृषि बिजली उपभोक्तओं को गहलोत सरकार की बड़ी राहत मिली है। कोरोना काल के लंबित बिजली बिल पर अब पैनल्टी नहीं लगेगी। प्रमुख सचिव, ऊर्जा अजिताभ शर्मा ने तीनों डिस्कॉम को निर्देश जारी किए है। मार्च-अप्रैल मई जून 2020 के बिजली बिल जिन किसानों ने जमा नहीं करवाए ऐसे में किसान 31 अक्टूबर 2020 तक बगैर पैनल्टी जमा करवा सकते है।




