[t4b-ticker]

मारपीट कर युवक से पर्स छिनकर कर ले गये

खुलासा न्यूज बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के नाथ जी के धोरा नत्थुसर गेट के बाहर एक युवक लघुशंक करने रुका कि कुछ लोग पर्स छिनकर ले गये। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्याम कुमार पुत्र प्रमानन्द जाति वाल्मिीकी निवासी पाबूबारी ने मामला दर्ज करवाया कि 23 सित को शाम को नाथ जी का धोरे के पास लघुशंक करने रुका ही था कि पीछे से पांच छ: अज्ञात युवक आए और मेरे साथ मारपीट कर मेरे पास पर्स छिन कर ले गये है। पुलिस ने धारा 323, 341, 382 143 भादस के तहत अज्ञात युवकों के मामला दर्ज कर जांच सउनि ओमप्रकाश को दी गई है।

Join Whatsapp