[t4b-ticker]

युवक करने लगा नाग की तरह हरकत, कहा- 12 बजे ले जाएगी नागिन

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक नाग की तरह हरकत करता नजर आया. कभी वह फुंफकार भरता रहा, तो कभी नाग की तरह लोट कर चल रहा था. यही नहीं युवक के नाग बनने की अफवाह इतनी तेजी से फैली कि उसे देखने के लिए आस-पास के गांवों से निकल कर हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

ये मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे सेजवाही गांव का है. जहां ग्रामीणों में फैली अफवाह के अनुसार सेजवाही के आदिवासी परिवार के घर एक दिन पहले से एक नागिन ने डेरा जमा रखा है. नागिन के उस घर में आने के बाद से ही उस परिवार का बेटा मुन्ना नाग की तरह हरकत कर रहा है. उस पर सांप की आत्मा आ गई है और वह फुंफकार रहा है साथ ही वह पेट के बल चल रहा है. इतना ही नहीं युवक ने घोषणा की कि वह 12 बजे गायब हो जाएगा और नागिन उसे ले जाएगी.

बस इसी अफवाह से देखते ही देखते हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए लेकिन जब 12 बजे युवक गायब नहीं हुआ तो लोगों ने मान लिया कि इस पर नागिन नहीं बल्कि भूत का साया है. बस फिर क्या था तांत्रिक पहुंच गए और झाड़ फूंक शुरू हो गई.

Join Whatsapp