बीकानेर : मंत्री जी से बात की तो खुल गई पोल, जेएनवीसी पुलिस ने रेणु सहित दो को दबोचा

बीकानेर : मंत्री जी से बात की तो खुल गई पोल, जेएनवीसी पुलिस ने रेणु सहित दो को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीाकनेर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम से बीकानेर के उद्योगपति से पैसे ठगने का प्रयास करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जयपुर के झालाना डूंगरी फेज प्रथम निवासी मोहनलाल बैरवा उर्फ मोहित पुत्र मिश्रलाल व बनीपार्क निवासी रेणू राखेचा पुत्री मूलचंद को दबोच लिया है।

यह है पूरा मामला
थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि आरोपी रेणू ने उद्योगपति विनोद बाफना को गजेन्द्र सिंह शेखावत की कर्मचारी बनकर फोन किया था। आरोपी ने शेखावत के नाम से फंड मांगा। इसके वहीं मोहित इस पूरे खेल में गजेन्द्र सिंह शेखावत बना। मामले में जोधपुर के मेयर घनश्याम ओझा का उल्लेख भी आरोपियों ने किया। उन्होंने जोधपुर के एक एनजीओ का अपना एनजीओ बताते हुए उसके अकांउट में पैसे जमा करवाने की बात भी कही। लेकिन बाफना की चतुराई से आरोपी ठगी करने में सफल नहीं हो पाए। बाफना ने जब शेखावत से बात की तो ठगोरों की पोल खुल गई। इसके बाद जेएनवीसी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें उनि आनंद मिश्रा जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच गये। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ चल रही है। बता दें कि रेणू मूलत: लूणकरणसर की है तथा इसकी नोखा में शादी हो रखी थी। तलाक के बाद वह पुन: जयपुर शिफ्ट हो गई। पुलिस को आरोपियों ने बताया है कि मोहित रेणू की बहन को पढ़ाने आता था। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |