Gold Silver

ठेकेदार की लापरवाही ने ली एक जने की जान,मुआवजे की मांग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में जलदाय विभाग की ओर से डाली जा रही पाईप लाईन के बाद टूटी सड़क का निर्माण नहीं करने से एक जने की जान चली गई है। जिसका मुआवजा विभाग की ओर से दिया जाएं। इस मांग को लेकर नत्थूसर बास के वांशिदों ने जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया कि एम एस ग्राऊण्ड से नत्थूसर बास जाने वाले रास्ते में जलदाय विभाग की ओर से पाईप लाईन डाली जा रही है। लेकिन इस कार्य को संबंधित ठेके दार द्वारा बेतरजीव तरीके से किया जा रहा है। इस ओर विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे है। हालात यह है पाईप लाइन डालने के बाद सड़कों पर खड्डे व मिट्टी के ढेर पड़े रहते है। इसका खामियाजा नत्थूसर बास निवासी महेश पंवार को भोगना पड़ा। यहां की गई खुदाई के कारण बेतरजीब तरीके से पड़े पत्थर के कारण महेश गिर गया और उसके चलते महेश की मौत हो गई। शिष्टमंडल ने मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग करते हुए जलदाय विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएं। शिष्टमंडल में दिनेश सांखला,नंद किशोर,नेमीचंद,सत्यनारायण,गौरीशंकर,दीपक गहलोत,शिवराज गहलोत,चोरूलाल,केदार सारस्वत,कालूराम, रामनिवास ,श्रीराम  सहित  अनेक जने शामिल रहे।

Join Whatsapp 26