Warning: Undefined variable $swcfpc_config in /var/www/sites/khulasaonline.com/wp-content/advanced-cache.php on line 23

Deprecated: stripslashes(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /var/www/sites/khulasaonline.com/wp-content/advanced-cache.php on line 23
शहर के चिकित्सा अधिकारी से मांगी रिश्वत , एसीबी की टीम ने दबोचा – Khulasa Online
Gold Silver

शहर के चिकित्सा अधिकारी से मांगी रिश्वत , एसीबी की टीम ने दबोचा

श्रीगंगानगर । शहर के एसीबी ने गुरुवार को आयुर्वेद विभाग के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर को 15 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया। अफसर का नाम पवन कुमार शर्मा है। आरोपी द्वारा परिवादी की एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) लगाने और वेतन निर्धारण करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिस पर एसीबी द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शिकायत करने वाले वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी ​​​​​​ गौवर्धनलाल की श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में पोस्टिंग है। उन्होंने एसीबी को जानकारी दी गई थी कि आयुर्वेद विभाग के असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर पवन कुमार शर्मा द्वारा उसकी एसीपी लगवाने और वेतन निर्धारण के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। एसीबी द्वारा 20 सितंबर को मामले का सत्यापन किया गया। पता चला किआरोपी पवन द्वारा 3000 रुपए की रिश्वत ली गई। जिसके बाद आज 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपी को एसीबी द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल, आरोपी के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जांच फिलहाल जारी है।

Join Whatsapp 26