Gold Silver

पग पग आ रहे कोरोना मरीज,अभी आएं पॉजिटिव इन इलाकों से

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते गुरूवार को आई रिपोर्ट में गुलजार बस्ती,पवनपुरी,बापू कॉलोनी,के जी काम्पलेक्स,पुलिस थाने के पीछे गंगाशहर,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर,चौधरी कॉलोनी,गोपेश्वर बस्ती,किसमीदेसर,पुरानी लेन गंगाशहर से दो,शिव मंदिर के पास किसमीदेसर,गली नं 18 रामपुरा,भाटों का मोहल्ला,विश्वकर्मा मंदिर के पास,मुरलीधर कॉलोनी से नौ,भठ्ठडों का चौक,मून्दडों का चौक,करमीसर,नत्थूसर गेट टंकी के पास,नथाणिया सराय से तीन,डूडी पेट्रोल पंप के पास,नत्थूसर गेट के बाहर,पटेल नगर,सादुल कॉलोनी,पुरानी गिन्नाणी से दो,राजनगर,शीतला गेट,रामपुरा बस्ती,रामपुरिया मोहल्ला से दो,चौथाणी ओझाओं की गली,ठठेरा मोहल्ला,रताणी व्यासों का चौक,अन्त्योदय नगर,स्वामियों का मोहल्ला,वैद्य मघाराम,दम्माणी चौक,सीताराम भवन के पास से तीन,कोचरों की बड़ी गुवाड़,सर्वोदय बस्ती से चार,फडबाजार से दो,अमरशाह पीर साहब की दरगाह के पास,चौखूंटी पुलिये के नीचे,हनुमान मंदिर के पास घड़सीसर,करणीनगर पवनपुरी से दो,अम्बेडकर कॉलोनी,तिलकनगर,जेलवैल पावर हाऊस,गोपीनाथ भवन के पास,चौखूंटी फाटक के पास,मुक्ता प्रसाद नगर से चार,सब्जी मंडी के पास,जस्सोलाई तलाई,व्यास पार्क,पाबूबारी के अंदर,सुथारों की बड़ी गुवाड़,जस्सूसर गेट के तीन,सिटी कोतवाली,राजरंगों की गली,बंगला नगर के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26