[t4b-ticker]

दिवाली पर नहीं मिलेगी ट्रेन में सीट! रेलवे प्रशासन ने ट्रेनें नहीं बढ़ाई, तो खड़ी होगी मुश्किल

जयपुर। खबर उम्मीद भरी है, लेकिन निराश करने वाली भी। एक तरफ जहां दिवाली पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में बुकिंग बढ़ी है,जो रेलवे के लिए उम्मीद भरी खबर है तो दूसरी तरफ रेलवे के अल्प इंतजामों के चलते यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है,यानी यह यात्रियों के लिए निराशाजनक खबर है। दिवाली पर ज्यादातर शहरों के लिए ट्रेनें या तो उपलब्ध नहीं हैं,या जिन शहरों के लिए ट्रेनें उपलब्ध हैं, उनमें सीट खाली नहीं है। ऐसे में कैसे लोग पहुंच सकेंगे अपने घर तक ? और किन रूटों पर ट्रेनें चलाए जाने की है सबसे ज्यादा जरूरत…
भारतीय रेल भी इस बार यात्रियों को धोखा देती दिख रही
दरअसल, देश के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली को हर कोई अपनों के बीच मिल-बैठकर मनाना चाहता है. इस बार भले ही कोरोना का भय हर जगह पसरा हुआ हो, लेकिन दिवाली लोग अपनों के बीच ही मनाएंगे. इसलिए लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए इंतजाम करने में जुट गए है। भारत की जीवनरेखा मानी जाने वाली भारतीय रेल भी इस बार यात्रियों को धोखा देती दिख रही है। यूं तो सरकार ने कोरोना संक्रमण का असर कम करने के लिए कम संख्या में ट्रेनें चलाई हुई हैं और केवल उन्हीं शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके लिए लोगों का यात्रा करना जरूरी है. लेकिन त्यौहार के मौके पर लोगों को ट्रेनें नहीं मिलने से बड़ी असुविधा हो सकती है। जयपुर जंक्शन की बात करें, तो अभी महज 10 जोड़ी ट्रेनों का ही संचालन जयपुर से हो रहा है। इनमें से भी 3 ट्रेनें रोजाना के बजाय सप्ताह में 2 से 3 दिन ही स ंचालित होती हैं। ऐसे में दिवाली पर इन ट्रेनों के भरोसे सभी लोगों का अपनों के पास पहुंचना संभव नहीं लगता। उधर, रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रेलवे प्रशासन भी इस बात का इंतजार कर रहा है कि ट्रेनों में ज्यादा बुकिंग बढ़े। लंबी प्रतीक्षा सूची हो तो इसे आधार बनाकर दिल्ली प्रस्तावित भिजवाया जा सके। जिससे कि कुछ अन्य शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सके।

जयपुर से जाने के लिए या तो ट्रेन नहीं या सीट नहीं
– दिवाली पर जयपुर से पटना जाना चाहते हैं, लेकिन कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं
– जयपुर से लखनऊ के लिए फिलहाल एक भी ट्रेन संचालित नहीं
– जयपुर से वाराणसी के लिए कोई ट्रेन संचालित नहीं
– जयपुर से इंदौर के लिए कोई ट्रेन संचालित नहीं
– जयपुर से जम्मूतवी के लिए कोई ट्रेन संचालित नहीं

1. जयपुर से हावड़ा, 11 नवंबर- मात्र 1 ट्रेन उपलब्ध
– ट्रेन 02386 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल में स्लीपर क्लास में 10 वेटिंग
– इसी ट्रेन में 3 एसी में आरएसी- 1 प्रदर्शित हो रहा

2. जयपुर से प्रयागराज, 12 नवंबर- मात्र 1 ट्रेन उपलब्ध
– ट्रेन 02404 जयपुर-प्रयागराज स्पेशल में स्लीपर क्लास में आरएसी- 23, 3 एसी में 165 सीट उपलब्ध

अभी तक हमने बात की जयपुर से जाने वाली ट्रेनों की। लेकिन अगर जयपुर आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो हालात और भी विकट नजर आते हैं। दरअसल,बड़ी संख्या में जयपुर शहरवासी काम के सिलसिले या फिर पढ़ाई के लिए दिल्ली, मुंबई,बेंगलुरु, हैदराबाद,अहमदाबाद,पुणे जैसे शहरों में निवास करते हैं। दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग इन बड़े शहरों से जयपुर आते हैं. लेकिन जयपुर आगमन के दौरान यात्रियों को या तो इन ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची दिख रही है या फिर कई शहरों से जयपुर आगमन के लिए ट्रेनें ही उपलब्ध नहीं हैं।

Join Whatsapp