क्या कलक्टर को किया जा रहा है गुमराह,कोविड के ये हालात आखिर क्यों नहीं दिखते,देखे विडियो

क्या कलक्टर को किया जा रहा है गुमराह,कोविड के ये हालात आखिर क्यों नहीं दिखते,देखे विडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक ओर तो राज्य सरकार कोविड को लेकर गंभीर होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में हालात दिन ब दिन बिगड़ते ही जा रहे है। वैसे जिला कलक्टर नमित मेहता पीबीएम के कोविड सेन्टर का निरीक्षण जरूर कर रहे है। किन्तु पीबीएम प्रशासन की ओर से उनको गुमराह किया जा रहा है। अभी भी कोविड सेन्टरों के हालात बिगड़े हुए है,लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को वहां का निरीक्षण ही नहीं करवाया जाता। मंजर यह है कि प्रशासन के आलाधिकारियों को ऐसे जगहों का निरीक्षण करवाया जाता रहा है,जहां अव्यवस्थाओं का आलम न हो। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी भी इस बात को लेकर इतिश्री कर लेते है कि व्यवस्थाएं उचित है। गुरूवार को भी जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया तो एक अव्यवस्था तो सामने ही तो प्रशासनिक अमले हक्का बक्का रह गया।

https://youtu.be/fZV9rf7daYA

संक्रमित की मौत,परिजनों को सूचना तक नहीं
उधर निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के सामने एक ऐसा भी मामला सामने आया है कि नागौर निवासी की मौत की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई। जब जिला कलक्टर को इसकी शिकायत करने परिजन पहुंचा तो उनके सामने भी गुमराह करने वाली बात सामने आई। जिला कलक्टर को बताया गया कि नागौर निवासी की देर रात मौत नहीं हुई है,अभी कुछ देर पहले हुई है। जबकि परिजनों को सूचना दी गई कि उनक ी मौत देर रात हुई है। ऐसे में जिला कलक्टर ने पीबीएम अधीक्षक को बुलाकर हकीकत जानी तो उनके भी होश उड़ गये।
कोविड सेन्टरों में बदहाल शौचालय
हालात यह है कि कोविड सेन्टरों में शौचालयों की नियमित साफ सफाई नहीं होती। जिसके चलते तीन से चार मरीज भी इन शौचालयों में गिर गये। एक सजग नागरिक ने खुलासा को उपलब्ध करवाएं विडियो को देखकर लगता है कि वास्तव में बीकानेर के कोविड सेन्टर में भर्ती मरीज का कोई धणी धोरी नहीं है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |