सट्टेबाजाें के ठिकाने पर दबिश, लाखों का मिला हिसाब

सट्टेबाजाें के ठिकाने पर दबिश, लाखों का मिला हिसाब

अजमेर। दरगाह थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी करने वाले शातिराें के ठिकाने पर दबिश देकर चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टे साैदे की डायरी, लेपटाॅप और माेबाइल सेट बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब पचास लाख रुपए के सट्टे साैदे का हिसाब मिला है। पुलिस आरोपियों के बयान के आधार पर क्रिकेट सट्टे के नेटवर्क मे शामिल लाेगाें पर नजर रखे हुए हैं।

थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह के अनुसार एडिशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशन में पुलिस टीम ने कार्रवाई कर हिंदू माेची माेहल्ला स्थित शेख मुन्ना की दुकान पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टा काराेबार का खुलासा किया। माैके से आरोपी शेख मुन्ना, असरार अहमद, माेहम्मद अजहर, माेहम्मद शाहरूख काे गिरफ्तार किया। यह लाेग आईपीएल क्रिक्रेट मैचाें पर लाखाें रुपए की सट्टेबाजी कर रहे थे।

इनके कब्जे से सट्टा साैदा बुक करने में प्रयुक्त लेपटाॅप, दाे माेबाइल फाेन सेट और सट्टा साैदा हिसाब की पर्चियां बरामद की गई है। इनके पास से करीब पचास लाख रुपए से ज्यादा के सट्टे साैदे का हिसाब मिला है। दरगाह थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सट्टे में शामिल अन्य लाेगाें की भी गिरफ्तारी हाेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |