
कोलायत पंचायत समिति में कुल 324 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे





श्रीकोलायत। पंचायतीराज गांव की सरकार के लिए होने वाले चुनाव में पंचायत समिति श्रीकोलायत के अंतर्गत 43 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव के 324 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए गए । जबकि खाखुसर और दासौड़ी पंचायतों में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा । उपखंड मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि बुधवार को श्रीकोलायत पंचायत समिति की 43 पंचायतों में 324 प्रत्याशियों ने 328 नामांकन भरे । वही अक्कासर में 11 , भाणे का गांव में 5, भेलू में 17 , भोलासर में 9 , बीठनोक में 5, चक बंदा नंबर 1 सांखला बस्ती में 13 , चकविजयसिंह पुरा में 7, चांडासर में 9 , चानी में 11, दासौड़ी में 1, देवड़ा की ढाणी में 4, दियातरा में 6, गजनेर में 12, गंगापुरा में 6, गडियाला में 4, गिरिराजसर में 9, गोविंदसर 9 ,गुडा में 7, हदा में 7, हाड़ला भटियान में 9, झझु में 14 , खारिया मल्लिनाथ में 5, खाखुसर में 1, खारी चारणान में 5, खारिया पातावताना में 7 , खिंदासर में 9, कोलायत में 13, कोटडी में 18, लमाना भाटियान में 6 , मढ़ में 10 , मंडाल चारणान में 10 , नाइयों की बस्ती में 7 , नांदड़ा में 12, नेणिया में 4 ,नोखड़ा में 6, पैथडो की ढाणी में 2, रावनेरी में 4, राणासर में 5, रणधीसर में 5 , शंभू का भूर्ज में 7, सियाणा बड़ा में 5, सुरजड़ा में 6, टोकला में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। गुरुवार को नामांकन की जांच व नाम वापस लेने का समय 3 बजे तक ही रहेगा । उसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।

