[t4b-ticker]

कील-मुहांसों की समस्या से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें

मुहांसे या पिंपल चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं. मुहांसों की वजह से दर्द होता है और स्किन पर काले धब्बे भी पड़ जाते हैं. खान-पान की गलत आदतें, तनाव और स्किन को लेकर की गई लापरवाही की वजह से मुंहासों की समस्या होती है. डाइट में कुछ चीजें शामिल कर मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

लेमन जूस- लेमन जूस साइट्रिक एसिड के जरिए लिवर की सफाई करता है. लेमन जूस विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है और खून की सफाई के लिए शरीर में एंजाइम बनाने का भी काम करता है. इसके अलावा ये स्किन को तरोताजा और बेदाग भी बनाता है.

सेब- सेब में पेक्टिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. पेक्टिन को मुहांसों का दुश्मन माना जात है. रोज एक सेब खाने से आपको कोई बीमारी नहीं होगी और स्किन भी चमकने लगेगी.

Join Whatsapp