
बीकानेर : विवाहिता के सर में कुल्हाड़ी मारी, खून से लथपथ हालात में कराया भर्ती, जानिए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास में पड़ौसियों ने घर में अवैध रूप से घुस कर एक विवाहिता व उसकी पुत्री और दोहितों के साथ जम कर मारपीट की एवं हंगामा मचाया। एसआई लाल बहादुर मीणा ने बताया कि बिग्गाबास की रेगर बस्ती में पीडि़ता विमला देवी अपने घर में थी एवं तभी उसके पड़ौसी सुतराम, अंकित, गौरीशंकर, मंजू, पार्वतीदेवी, सुंदरदेवी, कचंन और रूपा आदि पुरानी रंजीशवश उसके घर में घुसे एवं सभी के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान सर में कुल्हाडी से वार किया गया और शोर होने पर आरोपी मौके पर से भाग छुटे। पीडि़ता को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया एवं यहां से बीकानेर रैफर करने के बाद बीकानेर ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान एएसआई बीरबलराम को अपने बयान दिए है एवं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


