[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- प्रेरणा व्यास को पीएचडी की उपाधि

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बजसि रामपुरिया जैन कॉलेज की कम्प्यूटर विज्ञान की व्याख्याता प्रेरणा व्यास को टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। व्यास ने एनेलेसिस एंड डिजाइन ऑफ न्यू  साफ्टवेयर डवलपमेंट मॉडल बाई कम्बाइनिंग प्रडेक्टिव एंड एडेप्टिव एप्रोचेज फॉर परफोरमेन्स इन्हेसमेंट विषय पर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के एसिसटेंट प्रोफेसर डॉ विशाल गौड़ के निर्देशन में अपना  शोध कार्य किया।

Join Whatsapp