Gold Silver

बीकानेर : बिस्किट लेने गई महिला के प्राइवेट पार्ट को छुआ, चले पत्थर, क्रॉस मुकदमे दर्ज

– मारपीट व छेडख़ानी करने के आरोप में परस्पर मामले दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाने में मंगलवार को कस्बे में दो पक्षो में हुई मारपीट व छेडख़ानी के परस्पर मामले दर्ज हुए है। कार्यवाहक थानाधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि पहले मामले में 60 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मंगलवार सुबह वह अपने घर मे थी तभी घर के बाहर से उसके पति के चिल्लाने की आवाज आई तो वह तथा उसकी पुत्री ने बाहर आकर देखा तो उसके पति को श्रवण,बजरंग,मंजू व श्रवण की पत्नी चारों पत्थरो से मार रहे थे।
बीचबचाव करने गए तो श्रवण व उसकी पत्नी ने उसके सिर और मुँह पर चोट मारी। श्रवण ने बदनीयती से उसकी पुत्री को बाल पकड़कर जमीन पर पटका,घसीटकर अपने घर की तरफ ले जाने लगे। इतने में उसका पुत्र आया और उसने बचाया,पुलिस ने धारा 354,323,341,336,34 आईपीसी में दर्ज कर जांच हेड कानि सुखलाल को सौंपी है । वहीं दूसरे मामले में कस्बे के दुर्गा माता मंदिर के पीछे की निवासी एक महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार सुबह छ बजे नजदीकी दुकान से बच्चे के लिए बिस्किट लेने गई थी,तभी मदनलाल व उसका पुत्र महेश दोनो ने उसके साथ छेडख़ानी की। मदनलाल ने उसका ब्लाउज फाड़ दिया,महेश ने उसके निजी अंग को छुआ। उसने आत्मरक्षा के लिए पत्थर मारा और घर की तरफ आ गई। इतने में मदनलाल,महेश,दो महिला आई और उसके साथ मारपीट की,उसके कान के टॉप्स व गले की सोने की चैन छीन ली। पुलिस ने धारा 323,341,354 क व ख,382 व 34 आईपीसी ने दर्ज कर तफ्तीश सुखलाल हैड कांस्टेबल को सौंपी है।

Join Whatsapp 26