
रिपोर्ट में गफलत से परेशान हुआ बैंककर्मी





खुलासा न्यूज नापासर। कस्बे में मंगलवार को आई रिपॉर्ट में पॉजिटिव बताये गए बैंककर्मी युवक की रिपोर्ट में गफलत से युवक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बैंक कर्मी रविन्द्र सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर आए अधिकारिक मेसेज में उनकी रिपॉर्ट नेगेटिव बताई गई है,उनकी एसआरएफ आईडी नंबर 0809300160989 है जो तीन बार आये मेसेज में थी,उनके मोबाइल नंबर पर मंगलवार सुबह आरटीपीसीआर से नेगेटिव रिपॉर्ट का मैसेज आया,जबकि दोपहर को बीकानेर से जारी की गई रिपोर्ट के एक्सेल फाइल में उनकी एसआरएफ आईडी 0809300150989 बताई गई है और उसमें उसे पॉजिटिव बताया गया जिसके बाद स्थानीय सीएचसी से डॉ प्रकाश दैया और स्वास्थ्यकर्मी उनके घर पहुंचे और होम क्वांरेटिन होने को कहा,इस पर रविन्द्र सिंह ने रिपोर्ट में गड़बड़ी की आंशका जताते हुए दुबारा जांच करवाने के बाद ही ऑफिसियल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई करने की बात कही, रविन्द्र सिंह ने बताया कि सीरीज में गड़बड़ी है उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट में जो एसआरएफ आईडी की सीरीज 15 बताई गई है जबकि मंगलवार की सीरीज सबकी 16 की है,इस बारे में रविन्द्र सिंह ने बीकानेर सीएमएचओ व मेडिकल कॉलेज लेब की डॉ अंजलि गुप्ता से भी बात की तो उन्होंने भी संतोषजनक जवाब नही दिया।


