
बीकानेर : पेचकस से तोड़कर हजारों रूपए चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार





– गंगाशहर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सुजानदेसर में स्थित आरती ट्रेडिंग कंपनी दुकान के गले को पेचकस से तोड़कर हजारों रूपए ले जाने के मामले में आज गंगाशहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त की है।
थानाधिकारी गंगाशहर के नेतृत्व में ईश्वरसिंह सउनि मय जाब्ता के घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गोविन्द छींपा पुत्र कैलाश नारायण उम्र 32 निवासी रामपुरिया हवेली के पास व रफीक पुत्र अब्दुल खोखकर उम्र 41 निवासी चूना भट्टा के पास सर्वोदय बस्ती को गिरफ्तार किया है। मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।


