
अब यह बन गया है सट्टेबाजी का नया तरीका





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में पुलिस की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते सट्टे का धंधा खूब फल -फूल रहा। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से यहां के सट्टेबाजों से घिनोने धंधे को निडरतापूर्वक खुलेआम कर रहे है। मजे की बात तो यह है कि समय के बदलाव के साथ ही सट्टेबाजी का यह धंधा भी बदल गया है। इस गोरखधंधे में फंस कर जहां कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे है। हालांकि पुलिस सटोरियों के खिलाफ समय-2 पर अभियान चलाती रही है,मगर यह अभियान मात्र एक दिखावा साबित होता है। जानकारी मिली है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला गेट क्षेत्र में लूड्डों पर सट्टेबाजी का गौरखधंधा परवान पर है। जहां दिन भर बच्चे से लेकर बड़ो तक बेरोकटोक मोबाइल पर लूड्डों के जरिये खुलेआम सट्टा लगाते है। मंजर यह है कि इसको लेकर दो दिन पहले ही मोहल्ले के मौजिज लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी दिया था। परन्तु अब इसका स्थानीय पुलिस पर कोई असर नहीं दिखा। हालात यह है कि इस प्रकार सट्टा खेलने वाले कई बार आपस में उलझ जाते है और झगड़े पर उतारू हो जाने से मोहल्ले की शांति भी भंग होती है। यह नजारा केवल एक ही क्षेत्र का नहीं है,शहर में ऐसे कई स्थान है। जहां लुड्डों पर सट्टेबाजी करते युवा व कम उम्र के बच्चे देखे जा सकते है।नवयुवक भी इस बर्बादी के धंधे में लिप्त होकर अपने खून पसीने की कमाई को बर्बाद कर रहे है।


