
सेन्ट्रल जेल पहुंचा कोरोना,कॉलोनियों में भी भरमार,इन इलाकों से आएं पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में हर वर्ग आ रहा है। प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ.बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में कुल155 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7527 हो गये है। वहीं इस संक्रमण पर विजय पाकर 5927 मरीज अपने घर जा चुके है। शनिवार को 90 जनों को छुट्टी दी गई। अब 1314 एक्टिव केस है। जब रविवार को एक मौत हो गई। इसके साथ 121 जने अब अपनी जान कोरोना के कारण गंवा चुके है। गौरतलब रहे कि शनिवार को पांच जनों ने पीबीएम में कोरोना से दम तोड़ा।
जिले में कोरोना संक्रमण के कहर बीच रविवार को 155 नये मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी आई रिपोर्ट में अमरसिंह पुरा,सुभाष पेट्रोल पंप के पास से दो,ब्रह्मपुरी चौक,गंगाशहर से दो,जस्सूसर गेट से तीन,एमडीवी से आठ,श्रीरामसर से दो,पारीक चौक,इन्द्रा कॉलोनी,मुक्ता प्रसाद से पंाच,पूगल रोड से दो,नत्थूसर बास से दो,धरणीधर,पवनपुरी से दो,जुगल भवन,रानीसर,कमला कॉलोनी,दम्माणी चौक,साले की होली से दो,आरबीएम स्कूल के पास,डूडी पेट्रोल पंप के पीछे,लालीबाई बगेची के पास,नत्थूसर गेट के बाहर,पुष्करणा स्कूल के पास,वल्लभ गार्डन से दो,शास्त्री नगर,बंगलानगर,डिफेन्स कॉलोनी उदासर,रानीबाजार से दो,पुरानी गिन्नाणी से दो,सादुल कॉलोनी से दो,पुरानी लेन गंगाशहर से पांच,रामदेव नगर नोखा,गोपेश्वर बस्ती,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर से तीन,रामपुरा गली नं 18,रामराज चौकी भीनासर से तीन,सिटी कोतवाली के पास,खडगावतों का मोहल्ला से दो,शाहनी नगर,डूप्लेक्स कॉलोनी,जेएनवीसी से नौ,जवाहर नगर,गाढवाला,सूरजपुरा,सूर्या कॉलोनी,बीएसएफ कैम्पस,सेन्ट्रल जेल,देशनोक,शिवबाड़ी,मेडिकल कॉलेज,मून्दड़ा चौक से दो,रामसर,सुदर्शना नगर से दो,करणी नगर,वसुनधरा कॉलोनी,लालगुफा,रामपुरिया मोहल्ला,राजरंगों की गली,उस्तों मोहल्ला,उदासर से दो,गोगागेट,जामसर,सुनारों का मोहल्ला से दो,नोखा के वार्ड नं 16,वार्ड नं 34,वार्ड 13 से तीन,वार्ड 5,वार्ड 10 से दो,वार्ड ने 14 से पांच,वार्ड नं 27,कोलायत के मरीज शामिल है।


