
डीजी हत्याकांड में एक बार फिर जांच बदली





खुलासा न्यूज बीकानेर। देशनोक में रामदयाल चारण उर्फ डीजी हत्याकांड की जांच दूसरी बार बदली गई है। अब आईजी की देखरेख में साइबर सेल के डिप्टी एसपी जांच करेंगे। देशनोक में छह अगस्त को युवती से संबंधों के कारण रामदयाल चारण उर्फ डीजी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। देशनोक थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर एसएचओ ने जांच शुरू की थी। मृतक के परिजन देशनोक एसएचओ की जांच से संतुष्ट नहीं थे, जिससे जांच बदलकर बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा को सौंप दी गई थी। केस में एक नाबालिग निरुद्ध किया गया था और दूसरे अभियुक्त रविन्द्रदान की गिरफ्तारी की गई थी। डीजी के परिजनों ने इनके अलावा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आईजी प्रफुल्ल कुमार से मुलाकात की और अपने सुपरविजन में जांच करवाने का आग्रह किया। आईजी ने मामले की जांच बदलकर अपने ऑफिस के साइबर सेल इंचार्ज डीएसपी रामेश्वर सहारण को जांच सौंप दी। जांच अधिकारी ने शुक्रवार को देशनोक पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी जुटाई।


