फायरिंग कर लूट ले गये तीन लाख,जिले में की नाकाबंदी,देखे विडियो

फायरिंग कर लूट ले गये तीन लाख,जिले में की नाकाबंदी,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के रेलवे वर्कशॉप स्थित मुख्य डाकघर में फिल्मी स्टाइल में आएं दो नकाबपोश युवकों ने लाखों रूपये लूट गये है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सुबह दो नकाबपोश युवक डाकघर में आएं और यहां बैठे अधिकारी को पिस्तौल दिखाकर रूपये करीब तीन लाख रूपये लूट लिये। जानकारी मिली है कि इन लूटेरों ने डाकघर में फायरिंग भी की है। यह गोली डाकघर की दीवार पर लगी है। इस घटना से डाकघर में काम करने वाले कार्मिक दहशत में है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी सुभाष शर्मा,नयाशहर थानाधिकारी भवानीसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और आस पडौस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

https://youtu.be/eSMdwrfOcP4

पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है लूट व चोरी की घटनाएं
बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने में लगभग 40 से ज्यादा चोरी व लूट की वारदातें जिले में हो चुकी है। आएं दिन कोई न कोई लूट व चोरियां प्रत्येक थाना क्षेत्र में हो रही है। इससे ऐसा लगता है कि अब अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। यहीं नहीं लगातार बढ़ चैन स्नैचिंग की घटनाएं व वाहन चोरियां भी अब पुलिस के लिये चुनौती से कम नहीं है।

Join Whatsapp 26