क्या कर रहा है प्रशासन ? बीकानेर में भयावह स्थिति, और भी बिगड़ सकते है हालात

क्या कर रहा है प्रशासन ? बीकानेर में भयावह स्थिति, और भी बिगड़ सकते है हालात

– कुशाल सिंह मेड़तिया
– कोरोना रिपोर्ट ने हिला दिया बीकानेर को, और भी बिगड़ सकते है हालात

एक और पूरे प्रदेश भर में कोरोना को लेकर के जद्दोजहद और बचाव के लिए सरकारी एडवाइजरी की सीख दी जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लगता है राज्य सरकार व जिला प्रशासन जरा भी गंभीर नहीं है, जिसका जीता जागता परिणाम प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में आने वाले पॉजीटिव मामले में है। अगर विगत महीने की बात करें तो 2800 के करीब केस अगस्त में आए थे। वहीं अभी सितम्बर के 17 दिनों में ही 2200 केस आ चुके है। जिसका बड़ा कारण कहीं ना कहीं प्रशासनिक लापरवाह भी लगती है।

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शुक्रवार की पहली कोरोना रिपोर्ट ने बीकानेर को हिला दिया है। पहली ही रिपोर्ट में 119 पॉजिटिव एक साथ आए और दूसरी रिपोर्ट में 42। ऐसे में आज दिनभर में 161 कोरोना पॉजीटिव केस मिले। कल और आज का दिन बहुत भयावह रहा। इन आंकड़ों को लेकर खुद चिकित्सा विभाग सकते में है। इस रिपोर्ट में बीकानेर नगर निगम क्षेत्र सहित श्रीडूंगरगढ़ व नोखा क्षेत्र के लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं बीछवाल थाने व दसवीं बटालियन से भी पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि गुरुवार को भी आर एसी की दसवीं बटालियन से काफी पॉजिटिव पाए गए थे। जानकारी के अनुसार सादुलगंज स्थित एचडीबी फाइनेंस के 18 कार्मिकों में से 8 कार्मिकों की पॉजीटिव रिपोर्ट आई है।
डॉक्टर्स का मानना है कि अगले कुछ दिनों में इन आदतों को नहीं बदला गया तो हालात और विकट होंगे। बता दें कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है लेकिन लोग अभी भी प्रशासन सख्ती नहीं दिखा रहा है। समय रहते हुए राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भयावह स्थिति हो सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |