बीकानेर : सीआई धरम पूनिया ने की बड़ी कार्यवाही, 15 को किया गिरफ्तार, बड़ी रकम की बरामद

बीकानेर : सीआई धरम पूनिया ने की बड़ी कार्यवाही, 15 को किया गिरफ्तार, बड़ी रकम की बरामद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध जुआ सट्टा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश पर कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा खेलने वालों की धरपकड़ के लिए थाना पर उप निरीक्षक संजय सिंह, चेनदान सउनि, नंदराम कानि. की टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कार्यवाही करते हुए 15 व्यक्तियों को ताश के पत्तें पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। साथ ही इनके कब्जे से 60 हजार रूपए बरामद किए।

इन्हे किया गिरफ्तार

विनोद बिश्नोई पुत्र बुद्धराम बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी
रानी बाजार एण्डस्ट्रीयल एरिया पीपल गट्टा , श्यामसुन्दर बिश्नोई पुत्र हरिराम बिश्नोई उम्र
30 साल निवासी चुगी चोकी बंगला नगर, सागर मल पुत्र हरलाल बिश्नोई निवासी कुचोर
अगुणी पीएस जसरासर, घनश्याम गहलोत पुत्र बाबुलाल गहलोत निवासी रानी बाजार
पंचमुखा हनुमान मन्दिर बीकानेर ,योगेन्द्र पुत्र हिम्मतलाल निवासी चोपडा कटला रानी बाजार
बीकानेर , धनराज गहलोत पुत्र जेठमल गहलोत निवासी पंचमुखा हनुमान मन्दिर रानी
बाजार बीकानेर, सम्पत पुत्र नवरंग मीणा निवासी काम्पलेक्स पीपल गट्टे के पास रानी
बाजार बीकानेर,  हुसेन अली पुत्र आजाद अली जाति मुसलमान निवासी गोपेश्वर बस्ती
गंगाशहर बीकानेर, मयंक गहलोत पुत्र राजूलाल माली निवासी पंचमुखा हनुमान मन्दिर के
पास बीकानेर, धनराज पुत्र सत्यनारायण जाति माली निवासी पचं मुखा हनुमान मन्दिर रानी
बाजार बीकानेर ,सुनील गहलोत पुत्र सम्मपत लाल गहलोत माली निवासी लक्ष्मीनाथ जी रोड
बडा बाजार बीकानेर, युसुफ अली पुत्र ऐवज खा मुसलमान निवासी केजी काम्पलेक्स के पास
इण्डस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार बीकानेर ,मगन भाटी पुत्र मेघराज भाटी माली निवासी
इण्डस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार बीकानेर , भूपेश महात्मा पुत्र सोहनलाल जाति महात्मा
निवासी मीणो ं का मोहल्ला पीपल गटट् े के पास रानी बाजार बीकानरे को ताश के पत्तों पर
रूप्यो का दाव लगाकर जुआ खेलता हुआ पाये जाने पर गिरफतार किया। साथ ही इनके कब्जे से 60 हजार रूपए बरामद किए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |