
5वीं और 8वीं की परीक्षा होगी आयोजित, मुख्य परीक्षा के 60 दिनों में होगी पूरक परीक्षा






जयपुर: प्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के 60 दिनों में पूरक परीक्षा भी आयोजित होगी. 8वीं की पूरक परीक्षा में असफल को फिर से 8वीं की पढ़ाई करनी होगी. 5वीं में किसी भी विद्यार्थी को नहीं रोका जाएगा. यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी. गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए बताया कि कक्षा 5 एवं 8 वीं में विधिक रूप से परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए निर्णय लेकर राजपत्र में संशोधन प्रकाशन किया गया है. अब इसी सत्र से 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा विधिक रूप से आयोजित की जा सकेगी.कक्षा 5 एवं 8 वीं में मुख्य परीक्षा के 60 दिनों में पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कक्षा 5 के किसी भी विद्यार्थी को रोका नहीं जाएगा, लेकिन 8 वीं कक्षा के पूरक परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को कक्षा 8 वीं में ही पुन अध्ययन करना होगा. किसी भी विद्यार्थी को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण करने से पूर्व विद्यालय से एक्सपेल नहीं किया जाएगा.


