
अभी आएं 82 पॉजिटिव इन इलाकों से





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। गुरूवार को पहली लिस्ट में 90 पॉजिटिव आने के बाद अब पॉजिटिव पुष्करणा स्कूल के पास,जोशीवाड़ा से दो,सेटेलाइट के सामने,तेलीवाड़ा रामदेव मंदिर,एमडीवी से दो,एम पी कॉलोनी,भठ्ठडों का चौक,जस्सूसर गेट बाहर माली मोहल्ला,जस्सूसर गेट बाहर से पांच,पाबूबारी,फड्बाजार,ईदगाह बारी के अंदर,रोडा गांव नोखा,सिपानी मोहल्ला पुरानी लेन,अम्बूत नगर,गोपेश्वर बस्ती,चोपडा स्कूल के पास,गंगाशहर,हर्षोल्लाव तलाई के पास,चोपडा बाडी,नोखा रोड,पारीक धर्मकांटे के पास नोखा रोड से पंाच,विश्वकर्मा कॉलोनी से दो,वर्धमान कॉलोनी,वसुन्धरा कॉलोनी से दो,बगंलानगर,सर्वोदय बस्ती,चौखूंटी फाटक,बड़ी जस्सोलाई,,कोटगेट थाना,के के कॉलोनी से दो,गंगाशहर से दो,सुदर्शना नगर,भीनासर,आदर्श कॉलोनी,जेएनवी से तीन,सुनारों की गुवाड से तीऩ,लूणकरणसर,बीछवाल,विष्णु मंदिर,बीएसएफ कै म्पल से पांच,सादुल कॉलोनी,धर्म नगर द्वार,तिलक नगर से दो,रामपुरा बस्ती,अन्त्योदय नगर,साुदलगंज व पवनपुरी सहित पांच अन्य है।


