राउण्ड टेबल ने 6 सरकारी स्कूलों को फर्नीचर किया भेंट

राउण्ड टेबल ने 6 सरकारी स्कूलों को फर्नीचर किया भेंट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर राउण्ड टेबल और राउण्ड टेबल इंडिया फाउण्डेशन द्वारा बीकानेर की 6 सरकारी स्कूलों में 360 छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर भेंट किया। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,हिमटासर, जैलवेल रोड़, सुजानदेसर, कानासर, राज. बालिका माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट (15 नम्बर) व राज.सी. सै.स्कूल नत्थूसर गेट शामिल है।इस मौके पर बीकानेर राउण्ड टेबल के प्रशांत रामपुरिया,अनुराग मून्धरा,अंकित मित्तल,राहुल अग्रवाल,राहुल अरोड़ा,यश चाण्डक,संदीप अग्रवाल व अनिरूद्ध गोयल ने अलग-अलग स्कूलों में जाकर फर्नीचर भेंट किए व कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कोविड महामारी के चलते बीकानेर राउण्ड टेबल संस्था के पदाधिकारियों ने भी विडियों कान्फ्रंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के चैयरमेन दीपक अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही हमारी संस्था बीकानेर की एक ओर सरकारी स्कूल में दो-तीन कमरों का निर्माण करवायेगी व बीकानेर की किसी भी सरकारी स्कूल को कमरे, फर्नीचर या किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वे हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।संस्था के वाईस चैयरमेन अंकित मित्तल ने बताया बीकानेर राउण्ड टेबल संस्था शिक्षा विभाग में जल्द ही 250 -300 पौधे भी लगायेगी।प्रशांत रामपुरिया ने कहा कि हम बीकानेर की 6-7 स्कूलों में फर्नीचर भेंट करने का कार्यक्रम जल्द ही रखेंगें और अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी करेंगे। अभी कुछ समय पहले ही राज. बा. उ. मा. विद्यालय, सींथळ में भी नवनिर्मित दो क्लास रूम व बरामदा बनवाये गये है। जिससे बच्चों को सुन्दर व अच्छे वातावरण के साथ स्टेण्डर्ड भी मिले।प्राजेक्ट कोन्वेनोर अतुल डूडी ने सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों से अनुरोध किया की फर्नीचर बच्चों के हितों के लिए ही उपयोग में आये व बीकानेर राउण्ड टेबल हर चार माह में स्कूलों का निरीक्षण भी करेगी।सभी 6 सरकारी स्कूलों में फर्नीचर भेंट करने का कार्यक्रम बीकानेर राउण्ड टेबल के प्रशांत रामपुरिया (आईपीसी), सैकेटरी अनुराग मुंधड़ा के तत्वाधान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कोषाअध्यक्ष घनश्याम कल्ला ने की।शिक्षा विभाग की तरफ से श्री दिलीप परिहार सहायक निदेशक (सीएसआर) ने बीकानेर राउण्ड टेबल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |