
न्यायाधीश ने किया किशोर गृह का निरीक्षण





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर की ओर से विधिक सेवा दिवस 2020 के अवसर पर जिले के विभिन्न बाल गृहों, सम्प्रेषण गृहों एवं आश्रय गृहों में रह रहे बालक-बालिकाओं के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय), जयपुर के निर्देशानुसार किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष खेलकूद या अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाना संभव नहीं हो पाने के कारण जिले में स्थित विभिन्न बाल गृहों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। कोविड-19 के दौरान इनको विधिक सेवा गतिविधियों से जोडऩे एवं विधिक जागरूकता बढ़ाने के मकसद से 6 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष व 16 से 18 वर्ष तक की आयुवर्ग के अनुसार तीन वर्गो में पोस्टर पेंटिग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता लेखन/गीत लेखन एवं कहानी संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन गृह स्तर पर 01.10.2020 से 10.10.2020 तक, जिला स्तर पर 13.10.2020 से 20.10.2020 तक एवं राज्य स्तर पर 23.10.2020 से 28.10.2020 तक किया जावेगा। कोविड-19 के महामारी के संक्रमण को देखते हुए बाल गृहों, सम्प्रेषण गृहों एवं आश्रय गृहों में निवासरत बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक कौशल को विकसित करने हेतु एक प्रतियोगिताओं का आयोजन एक अच्छा प्रयास है।
साथ ही पवन कुमार अग्रवाल द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया गया जिसमें बालकों की समस्याओं को सुना व उनके सामाधान हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान भोजनशाला साफ-सुथरी पायी गयी व गृह में कॉविड-19 की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उचित व्यवस्था थी। यह भी जानकारी में आया कि किशोर गृह में आवासित किशोर ने संस्था में उपलब्ध सीमित संसाधनों से स्वचालित सेंसर युक्त हैंड सेनेटाईजिंग मशीन बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।


