
16 पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रहार दिनों दिन तेजी गति पकड़ रहा है। बुधवार को दो अलग अलग रिपोर्ट में 101 पॉजिटिव आने के बाद अभी अभी आएं 16 पॉजिटिव जेपीआर रोड,कीर्ति स्तंभ,जस्सूसर गेट,बागड़ी मोहल्ला,धोबीतलाई,जेलरोड़,सिटी कोतवाली क्षेत्र,तेलीवाड़ा,रानीबाजार से दो,बेलासर,रामपुरा बस्ती,कैलाशपुरी,समता नगर,बीकाजी फैक्ट्री के पास,पुरानी गिन्नाणी के मरीज शामिल है।


