[t4b-ticker]

करणीसिंह स्टेडियम के पास कर रहा था अवैध काम,पुलिस के चढ़ा हत्थे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में अवैध देशी कट्टे सहित एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों की आसूचना व सहयोग से कार्यवाही करते हुए करणी सिंह स्टेडियम के पास महावीर धारणियाँ पुत्र मनीराम जाति बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी सावन्तसर पीएस सेरूणा के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टे को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध देशी कट्टा किससे खरीदा गया। इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

Join Whatsapp