[t4b-ticker]

कोरोना के शतकीय प्रहार के बाद फिर आएं पॉजिटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में एक बार मंगल जिलेवासियों के लिये भारी रहा। पहली ही रिपोर्ट में 101 नये संक्रमित आने से चिकित्सा विभाग के हाथ पांव भी फूल रहे है। जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लाख जतन के बाद भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में फिर से 36 नये संक्रमित मरीज मिले है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 6784 हो चुका है। मजे की बात यह है कि जिले में तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। अगर आंकड़ों को देखे तो आधे सितम्बर की पहली लिस्ट तक 1845 नये संक्रमित आ गये है। जबकि अगस्त में 2871 एक माह में आएं थे।

Join Whatsapp