
नाबालिग के साथ डरा धमका कर किया दुष्कर्म



खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बहला- फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में नाबालिग के पीडित परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि मिठडिय़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरूराम 14 अगस्त की रात्रि को गाड़ी लेकर उसके घर पर व बहला-फुसलाकर कर उसे अपने साथ ले गया। आरोपी है कि ओमप्रकाश ने गाड़ी को बीच रास्ते में रोकर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को न बताने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 363, 366, 376, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एसआई बजरंगलाल को सौंपी गई है।




