
बेटी से दुष्कर्म की घटना से आहत पिता ने जहर खाकर दी जान





खुलासा न्यूज बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना इलाके में हुई सनसनीखेज घटना में नाबालिग बेटी के साथ हुई रेप की वारदात से आहत उसके पिता ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. उसके बाद मृतक के बेटे ने रेप के आरोपी और उसके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.
तीन दिन पहले हुई थी रेप की घटना
पुलिस के अनुसार नोहर थाना इलाके में तीन दिन पूर्व एक नाबालिग बालिका के साथ रेप की घटना हुई थी. इस मामले में रेप पीडि़ता के परिजनों ने पोक्सो एक्ट के तहत सुशील नाम के युवक के खिलाफ नोहर थाने में मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही रेप पीडि़ता के पिता परेशान रहने लगे थे. उसके बाद सोमवार को पीडि़ता के पिता ने अपने खेत में जाकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. पीडि़ता के पिता का शव खेत में चारपाई पर पड़ा मिला है.
गलत बातें कही और उनको बदनाम करने का प्रयास किया
इस संबंध में मृतक के पुत्र ने सोमवार रात को ही नोहर थाने में रेप के आरोपी सुशील और उसके भाई मोहनलाल के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है. मृतक के पुत्र का आरोप है कि सुशील और मोहनलाल ने उसके पिता को गलत बातें कही और उनको बदनाम करने का प्रयास किया. इससे पहले से ही बेटी से रेप की घटना से आहत उसके पिता मानसिक तनाव में चले गए.
आरोपी और उसका भाई लगातार प्रताडि़त करते रहे
आरोपी और उसका भाई लगातार उसके पिता को प्रताडि़त करते रहे, जिससे उन्होंने खेत में जाकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. नोहर थानाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि रेप के मामले की जांच चल रही है और दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है.

