
पीबीएम में फिर दो जनों की कोरोना से मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता जा रहा है। जिसके चलते हमेशा सैकड़ों की संख्या में संक्रमित आ रहे है तो मौतें भी थम नहीं रही है। मंगलवार सुबह भी कोरोना से एक जने की जान चली गई। बताया जा रहा है कि गंगाशहर के नई लाइन निवासी 63 वर्षीय कमलचंद बुच्चा है। जिन्हें 12 तारीख को पीबीएम में भर्ती करवाया गया था। जिन्होनें अब सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनको मिलाकर अब बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 109 हो गई है। वहीं एक चूरू निवासी ने भी दम तोड़ दिया है। ऐसे में पीबीएम में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया है। गौरतलब रहे कि सोमवार को भी कोरोना से दो जनों ने दम तोड़ दिया था। इसमें एक सुराणों मोहल्ला निवासी 80 वर्षीय शांति देवी व पुरानी गिन्नाणी निवासी कान सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी।

