
बीकानेर : जयपुर रोड पर होटल की आड़ में चला रहे थे अवैध धंधा, पुलिस ने मारी रेड





– जिला पुलिस विशेष टीम डीएसटी की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड पर होटल की आड़ में अवैध शराब का धंधा चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवही डीएसटी की आसूचना व सहयोग से थाना नापासर द्वारा हाईवे पर की गई। जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों की आसुचना व सहयोग से होटल वीर तेजा जयपुर बाईपास चौराहे के पास होटल की आड़ में अवैध शराब बेच रहें राणाराम पुत्र रामचन्द जाति बिश्नोई उम्र 58 साल निवासी गुरुद्वारा के पास तिलक नगर को गिरफ्तार किया । साथ ही इनके कब्जे से 79 पव्वे देशी मदिरा शराब, 85 पव्वे अग्रेजी शराब , 79 नग ट्रर्बोग बीयर को जब्त किया गया।
वहीं जोधपुर बाईपास पर टोल के पास स्थित बालाजी भोजनलाय की आड़ में अवैध शराब बेच रहें शिवलाल पुत्र मधाराम जाति जाट उम्र 41 साल निवासी हिम्मतसर पीएस नापासर के कब्जे से 163 पव्वे देशी मदिरा शराब, 148 पव्वे अग्रेजी शराब , 41 नग बीयर को जब्त किया गया। अवैध शराब बेचने के सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


