वेतन विरोधी को लेकर कार्मिकों में रोष,कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

वेतन विरोधी को लेकर कार्मिकों में रोष,कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से कोरोना संकट के चलते कार्मिकों की गई वेतन कटौती को लेकर विरोध जारी है। जिसके विरोध में प्रबोधक संघ द्वारा प्रदेश विधि मंत्री अविनाश प्रसाद व्यास के नेतृत्व में बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग के कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं जिला अध्यक्ष अविकांत पुरोहित की अध्यक्षता में वेतन कटौती का विरोध और,विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान पोस्टर विमोचन वरिष्ठ कर्मचारी नेता कृष्ण कुमार बोहरा के कर कमलों से किया गया और विभिन्न मांगों को लेकर संगठन ने प्रदर्शन किया। संघ के जिला प्रचार मंत्री मनीष विधानी ने बताया की पोस्टर और प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश क ी। प्रदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य,प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधर रंगा,नवाब अली,हरप्रीत सिंह, मनीष प्रजापत,मनीष कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु खत्री,धनराज सांखला, सुधीर कुमार मिश्रा, पन्नालाल गहलोत, मूलाराम बारूपाल, अशोक मोदी, योगेश व्यास, राजेंद्र वर्मा, अकरम रंगरेज, कृष्ण कुमार खत्री, आनंद यादव , प्रशांत स्वामी, धर्मेंद्र जाखड़ , अमरनाथ व्यास आदि कार्मिक मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26