
पत्नी के चरित्र पर था शक पति ने दी ऐसी सजा कि रुह कांप उठी





जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक दमाद द्वारा अपनी पत्नी व सास की गला रेतकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार आरोपी दामाद बीती रात को अपनी सास व पत्नी की हत्या करने के बाद अपने दोनों बच्चों के साथ चाकसू थाने पर पहुंच कर हत्या की जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची शिवदासपुरा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
आरोपी की पत्नी सास की इकलौती सन्तान:
वहीं मौके पर स्नस्रु टीम ने साक्ष्य जुटाये गये है. शिवदासपूरा स्॥ह्र इन्द्रराज मरोडिया के अनुसार आरोपी दामाद रामकिशन माली चाकसू वार्ड 7 का निवासी है. जो चन्दलाई रोड स्थित शिवम नगर में अपनी सास के घर जवाई रहता था. आरोपी की पत्नी सास की इकलौती सन्तान थी. जिसने बीती रात को अपनी सास व पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.
पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या:
प्रथमदृष्टया आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते हत्या करने की बात कही है. वहीं आरोपी पिछले कुछ समय से अपनी सास पर मकान बेचने का दबाव बनाने की बात भी सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार गिरफ्तार कर हत्या के कारणों की पूछताछ कर रही है.


