नापासर, खाजूवाला सहित इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव मरीज

नापासर, खाजूवाला सहित इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोमवार को पहली रिपोर्ट ही 55 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अभी 55 पॉजिटिव मरीज इन इलाको से आए दुर्गामाता मंदिर नापासर 2, नाईयों का बास नापासर से 3, एमएस कॉलेज के पीछे से 3, पुलिस लाईन, बंगला नगर, पुरानी रोशनी घर के पीछे से 2, चौखूंटी से 2, एमपी कॉलोनी से 7, बल्लभ गार्डन से 2, तिलक नगर, बिग्गा बास, कालू बास, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, माता जी का मंदिर, बोथरा कॉलोनी, खतूरियां कॉलोनी, एमडीवीसे 2, जेएनवी, आर्मी कैम्पस, गंगाशहर, उदासर, पाबूबारी, दम्माणी चौक, नवज्योति कॉलोनी से 3, सुदर्शन नगर से 2, छत्तरवाली, बंगलानगर, रानी बाजार, वद्र्धमान, पारीक चौक, हनुमान हत्था, जस्सूसर गेट, गजनेर रोड़, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर, इंदिरा चौक गंगाशहर आदि क्षेत्रों से आए है।

Join Whatsapp 26